अलीगढ़ | हरदुआगंज में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा में वाल्मीकि धर्म समाज के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने महर्षि के मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया, देशराज यादव ने पुष्प अर्पित कर महर्षि की जीवनी पर प्रकाश डाला, पूजा अर्चना के साथ श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय बनर्जी ने किया। इस मौके पर मनोज भारद्वाज नितिन जैन,रंजीत चौधरी विनोद पंडित, राम खेलावन दास, डोरीलाल, राहुल, कमल कांत, कालीचरण, मोहन धमेंद्र रावल, चंदन वाष्र्णेय, सूरज सिंह, चरण सिंह धर्मेंद्र कुमार, बाल किशन, दक्ष बनर्जी, रचना बनर्जी, नीतू बनर्जी आदि मौजूद रहे


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال