बुलंदशहर। सातवीं नवरात्र में माँ काली की भव्य शोभायात्रा, मां काली की भक्ति में विभोर हुए श्रद्धालु

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : औरंगाबाद सातवीं नवरात्र को नगर में मां काली की शोभायात्रा श्रद्धा भाव से निकाली गई इस दौरान माता रानी, के दर्शनों को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे वही शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, ने माँ काली की आरती उतार कर व खप्पर भरकर किया श्री चंडी काली कमेटी के तत्वाधान में मां काली की शोभा यात्रा अजीजाबाद स्थित चामुंडा मन्दिर से शुरू हो कर जहांगीराबाद चौराहे से हो कर मेन बाजार होते हुए पवसरा तिराहे से होते हुए वापस मन्दिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण शिव-पार्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही शोभा यात्रा में श्री चंडी काली कमेटी के द्वारा मां काली की शोभायात्रा गत वर्षो की भांति इस बार भी कोराना काल के नियमों के तहत शान्ति पूर्ण तरीके से निकाली जाएगी इसमें मां काली के स्वरूप में बबलू सिंह लोधी, ने तलवारबाजी के करतब दिखा कर लोगो का मन मोह लिया।

वहीँ लांगुर के रूप में सजे अर्जुन दिवाकर महिंद्र दिवाकर केशव पंडित ललित सिंह लोधी सोनू सैनी विपिन सैनी आदि ने तलवार से विभिन्न करतब दिखाकर मन मोह लिया काली मेले की व्यवस्थाओं में कमेटी के अध्यक्ष मंगल सेन शर्मा पत्रकार राजीव शर्मा बच्ची सैनी मेले के प्रवन्धक पवन पंडित गौरव पंडित मास्टर ललित शर्मा सुरेंद्र लोधी राजेंद्र लोधी बलवीर सिंह लोधी बाबू सिंह प्रकाश सिंह पप्पू सैनी रवि पंडित चंदू पंडित, गजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0