ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर तहसील क्षेत्र के अंबरपुर ग्राम में भाकियू असली के ब्लॉक अध्यक्ष दीपू चौधरी और ग्राम वासियों ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार की देर शाम भारतीय किसान यूनियन के असली के ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ता और ग्राम वासियों एकत्रित होकर अंबरपुर में ब्लॉक अध्यक्ष दीपू चौधरी ने बताया कि कृषि कानून का विरोध करने के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत हो गई। जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।
जिसके बाद सभी ग्राम वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रवीन, अभिषेक , प्रदीप, महेश , पुष्पेंद्र, नरेंद्र , मनु, लवी, राजीव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags
बुलंदशहर