बुलंदशहर। पुलिस को दी झूठी सूचना, अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Live users

1570

 

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के सुल्तापुर गांव में बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सूचना झूठी पाई गई।

सुल्तानपुर निवासी महिला की शादी ककोड़ निवासी व्यक्ति से हुई थी। दोनों का आठ साल का बेटा है। महिला अपने बच्चे को सुल्तापुर स्थित अपने मायके में ले आई। रविवार को पति महिला को लेने आया, तो उसने जाने से इंकार कर दिया। गुस्से में उक्त व्यक्ति अपने बच्चे को लेकर चला गया। इस पर महिला ने बच्चे को उठा ले जाने का शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी। जहां पुलिस को अपहरण की सूचना गलत मिली।

कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद चल रहा था। जिससे पति अपने बच्चे को साथ ले गया था।  इसमें बच्चे के अपहरण की सूचना गलत थी। 

और नया पुराने

نموذج الاتصال