बुलंदशहर। मामूली कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट, दो महिला सहित तीन घायल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

गांव नरसेना में मामूली कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें दो महिला सहित तीन घायल हो गए।

गांव निवासी लखपत पुत्र तेज सिंह के घर के पास गांव के ही कुछ लोग शराब पीकर गाली गलौच कर रहे थे। आरोप है कि पीड़ित द्वारा गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

मारपीट के बाद पथराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में लखपत, नीरज व अनीता घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी रोहित, चेतन, मनोज पुत्र वीर सिंह व कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरसेना प्रताप सिंह मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال