बुलंदशहर। चोरों के हौसले हुए बुलन्द, ताला तोड़कर दुकान से उड़ाए लाखों रुपए के इनवर्टर - बैटरी

 

ब्यूरो ललित चौधरी

थाना छतारी के पहासू मार्ग पर ईदगाह के समीप रात्रि में चोर इनवर्टर बैटरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की कीमत के इनवर्टर बैटरी चुरा ले गए।

छतारी के मोहल्ला शिवपुरी निवासी नत्थू पुत्र टिलुआ की छतारी पहासू रोड़ पर ईदगाह के समीप इनवर्टर बैटरी की दुकान है। शुक्रवार की शाम नत्थू रोजाना की तरह दुकान को बंद करके घर चला गया। उसके बाद रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दस इनवर्टर और दस बैटरी चुराकर ले गए। 

नत्थू जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे मिले और दुकान के अंदर रखे दस इनवर्टर और दस बैटरी गायब मिले तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने मुताबिक आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर चोरों की तलाश की जा रही है।




और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال