ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। अब नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भी टीबी मुक्त भारत अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। वह ग्रामीणों को टीबी से बचाव के उपाय बताएंगे। इसके लिए जिला क्षय रोग विभाग जिले के सभी प्रधानों को 15 सितंबर से प्रशिक्षण दे रहा है। प्रधानों की सूची बना ली गई है। 30 अक्तूबर तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. सीपीएस गौतम के मुताबिक टीबी से मुक्ति पाने के लिए शासन ने प्रधानों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। राज्य स्तर से पंचायती राज विभाग को मिले दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी प्रधानों को टीबी से बचाव की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
यह ट्रेनिंग ब्लॉकवार हो रही है। डीटीओ ने बताया कि विभाग ग्राम प्रधानों को टीबी के लक्षण, होने वाली दिक्कतें, बचाव आदि के बारे में ट्रेनिंग दे रहा है।
Tags
बुलंदशहर