बुलंदशहर। सहाब ने कागजों में बना डाली सड़क, लेकिन हकीकत में जर-जर जख्मी पड़ी है

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : आपने नेता जी के बड़े-बड़े वादे तो खूब सुने होंगे ऐसा ही मामला बुलन्दशहर के गांव फिरोजपुर का सामने आया है जहा गाँव का मेन रास्ता नेता जी ने कागजों में चमचमाता दिखा डाला।

लेकिन हकीकत में रोड ज़ख्मी पड़ा हुआ है लेकिन जब गाँव वालों को पता चला तो भाजपा विधायक सहित सरकार को दस दिन के अन्दर रोड़ को बनवाने की चेतावनी दे डाली जिसमें गांव ने कहा कि अगर दस दिन के अन्दर गांव का रास्ता नहीं बनता है तो वह 2022 के विधान सभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال