बुलंदशहर। पुलिस स्मृति दिवस शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर किया नमन

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : अपने कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है गुरुवार को कोतवाली परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एवं स्टाफ द्वारा सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को हमारे देश के प्रत्येक पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस अपने कर्तव्य पालन में संवेदनशीलता समर्पण और बलिदान का अपतिम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है इसमें हम उन वीर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने राष्ट्रीय समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार गौतम, एस आई अंकित कुमार चौहान, एस आई मनोज कुमार पटेल, एवं पुलिस कर्मियों द्वारा भी शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0