बुलंदशहर। भगवान श्रीराम की लीला का मंचन भारतीय संस्कृति को दर्शाता है : मुकेश पंडित

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर के टाऊन स्कूल में चल रहीं रामलीला मंचन में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व विधायक मुकेश पंडित जिन्होंने रामलीला कमेटी को 21000 हजार रुपये बतौर पुरुस्कार के रूप में देने की घोषणा की नगर में आयोजित रामलीला में सपा के पूर्व विधायक मुकेश पंडित रामलीला के मुख्य अतिथि भी रहे मुकेश पंडित, ने भगवान श्रीराम की आरती कर दूसरे दिन की रामलीला का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा की रामलीला का हर एक पात्र हमे सनातनी धर्म के साथ मानव धर्म की सर्वोत्तमता को दर्शाता है भगवान राम ने रावण क़ो पराजय कर असत्य पर सत्य की जीत हासिल की थी मुकेश पंडित, ने कहा की भगवान श्रीराम की लीला का मंचन हमें अनेको बर्षो से भारतीय संस्कृति की अभिन्नता व एकता को दर्शाता है रामलीला कमेटी के संस्थापक रामहरि गोयल व सभासद मनोज गुप्ता, सहित सभी कमेटी सदस्यों ने सभी मुख्यअतिथियो का फूलमालाओं के साथ पटका पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर साथ आये विधान सभा अध्यक्ष जोगेंद्र पोसवाल, शेनकी पाठक, अमरपाल प्रधान जिताका, विनय ठेकेदार, मोनू शर्मा, आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال