पीड़ित दंपती से कहा जाओ पहले लुटेरों की गाड़ी का नंबर लेकर आओ फिर मुकदमा दर्ज करेंगे



डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के एटा चुंगी के पास दंपती से ईको कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने नकदी व जेवरात लूट लिए। फिर दोनों को बौनेर तिराहे के पास उतारकर फरार हो गए। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित से ही कह दिया कि पहले ईको कार का नंबर ले आओ फिर आपका मुकदमा दर्ज करेंगे।
तमंचा दिखाकर लाखों की कीमत के जेवर उतराए अकराबाद-विजयगढ़ बार्डर के गांव खुर्रमपुर निवासी सुनील कुमार ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। सुनील पत्नी के साथ अपनी रिश्तेदारी में गए थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अलीगढ़ स्टेशन पर उतरा। यहां से दंपती पैदल बस स्टैंड आ गए। काफी देर इंतजार के बाद गांव जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। तभी एक ईको कार आकर रुकी। कार सवारों ने नानऊ तक छोड़ने की बात कहते हुए लिफ्ट देकर बिठा लिया।

आरोप है कि एटा चुंगी के पास पहुंचते ही कार सवारों ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी और तमंचा दिखाकर पत्नी के पहने हुए लाखों की कीमत के सोने के जेवर उतरवा लिए। पर्स में रखे में 6500 रुपये भी लूट लिए और बौनेर के पास गाड़ी से उतार दिया और भाग गए। पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने उससे ईको कार का नंबर पता कर लाने को कहकर भगा दिया। गांधीपार्क इंस्पेक्टर गांधीपार्क वंशीधर पांडेय किसी भी घटना की जानकारी होने से साफ इंकार किया है। तोड़कर छह लाख उड़ाने वाले चार शातिर दबोचे अलीगढ़ । 

क्वार्सी पुलिस ने पिछले दिनों सर्किट हाउस के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर छह लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को सर्किट हाउस के सामने खड़ी स्विफ्ट कार का लाक तोड़कर छह लाख रुपये चोरी की घटना हुई थी। विवेचना के दौरान कासगंज के सिढ़पुरा के राजकुमार, कल्याणपुर कानपुर के विकास, एटा के कोतवाली देहात के ग्राम जिस्समी निवासी अमित व जैथरा थाना क्षेत्र के मेहमंता निवासी भीष्मपाल के नाम सामने आए।

चारों आरोपितों काे किशनपुर पार्क के पास से दबोचा गया। गैंग के सरगना राजकुमार ने बताया कि वह बैंकों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस- पास रहकर रुपये निकालने वाले लाेगों की निगरानी करते हैं। फिर लूट-चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपितों से एक तमंचा, 22,800 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपितों से पूछताछ के साथ ही उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0