बरौठा नहर पुल पर फसा ट्रक, दो घंटे तक आवागमन बंद


रिपो. सुबेश शर्मा

हरदुआगंज: रामघाट रोड बरोठा नहर पुल पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रक फंस गया। जिसमें लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप होने से जाम लग गया। ट्रैक्टर की मदद से किसी तरह ट्रक को हटाया गया तब आवागमन बहाल हो सका। मौके पर स्थानीय पुलिस तैनात रही।

        

बरोठा निवासी जोकि ट्रक चालक हैं वह आज सुबह अपने घर मिलने को आए थे उन्होंने बरोठा नहर पुल से गांव की ओर जैसे ही ट्रक मोड़ा तो ट्रक के पहिए हवा में झूल गए और ट्रक ना निकलने की वजह से जाम लग गया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने ट्रक को ट्रैक्टर के जरिए खिंचवा कर जाम खुलवाया जिससे राहगीरों ने चैन की सांस ली।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال