अलीगढ़ | सड़क हादसे में भाजपा विधायक के भांजे की मौत

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

इगलास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के भांजे की इंदौर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका शव नोएडा लगाया गया। भांजे की मौत की सूचना पर विधायक भी नोएडा पहुंच गए।

नोएडा सेक्टर 49 निवासी विधायक की बड़ी बहन ओमवती देवी का पुत्र तनिष्क (18) इंदौर में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की शाम वह स्कूटर से जा रहा था। विधायक सहयोगी ने बताया कि एक बस वाले ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। तनिष्क की मौत से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال