अलीगढ़। युवजन सभा ने धनीपुर मंडी में लखीमपुर खीरी की घटना पर श्रधांजलि सभा अर्पित की

 

रिपो० सुबेश शर्मा 

अलीगढ़:  समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देशानुसार युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने लखीमपुर खीरी में शहीद हुये किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए धनीपुर मंडी में किसानों के बीच बैठकर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया।

किसानों ने इस आतातायी सरकार से परेशानियां बताई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवजन सभा के पदाधिकारियों और वहाँ मौजूद सभी किसानों ने मौन धारण कर शहीद हुए किसानों को श्रधांजलि अर्पित की। 

युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि अन्नदाता का नरसंहार भाजपा को ले डूबेगा। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाना बहुत ही निन्दनीय और शर्मनाक हरकत है। केंद्रीय मंत्री और उसके बेटे को जेल भेजा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए को स्तीफा दे देना चाहिए।

श्रधांजलि सभा में जिलामहासचिव मुकेश माहेश्वरी, जिलाउपाध्यक्ष रत्नाकर पाण्डे, महानगर महासचिव मनोज यादव, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव, युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोहन यादव, लोहिया वाहिनी, जिलामहासचिव रवि सैनी, जिलासचिव मुकेश कुमार, जीतू सैनी, प्रवीन शर्मा काजू, पूरन बघेल, राकेश यादव, अनिल लोधी, गौरव यादव, रोहन यादव, मनोज, पिंटू सिंह, गौरव चौहान, तिलक सिंह, नदीम, उमेश, प्रशांत शर्मा आदि युवजन सभा कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال