बुलंदशहर। खाद लेने को किसानों की लगी लंबी कतार

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : बेमौसम की बरसात के बाद अब किसानों ने खेत तैयार कर लिए है गेहूं और आलू की बुवाई में डीएपी खाद लगाने के लिए किसानों को लाइन में लग कर अपना नम्बर आने का घंटो तक इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सोमवार को अनाज मंडी स्थित साधन सहकारी समिति शिकारपुर पर खाद की गाड़ी आने की सूचना पा कर सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए जमा हो गए जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता है उसी के साथ समलैंगिक लम्बी हो जाती है जिस कारण केन्द्र पर कई बार व्यवस्था भी बिगड़ जाती है किसान सरसो गेहूं और आलू आदि फसलों की बुवाई में जुटा है।

इस बार क्षेत्र में बारिश भी अच्छी हो गई है इसलिए किसान जल्द से जल्द फसलों की बुआई करना चाह रहा है डीएपी खाद लेने वालों की लम्बी लाइन डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

डीएपी खाद की सूचना मिलने पर शिकारपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंची लेकिन पुलिस की व्यवस्था भी फेल नजर आई क्योंकि डीएपी खाद लेने वालों की इतनी भीड़ की एक दूसरे के उपर चढ़ते नजर आए अधिकांश किसानों का कहना था की ये डीएपी खाद नहीं है इस समय सोना है ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال