बुलंदशहर। युवकों ने की छात्र से मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी , तहरीर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली नगर क्षेत्र में दनकौर रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को कुछ युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 

पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी आकाश पुत्र देवेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है।

वह सोमवार को कॉलेज जा रहा था कि गेट के पास पांच-छह युवकों ने उससे रंजिशन अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

पीड़ित छात्र ने बताया कि 10 दिन पूर्व भी आरोपियों ने उनके गांव के अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की थी। पीड़ित छात्र ने दो नामजद और अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال