बुलंदशहर। भैया दूज होता है भाई बहन का अटूट रिश्ता : कुमारी डोली

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर में भैया दूज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज के अवसर पर बहनों ने भाइयों का तिलक कर ईश्वर से उनकी लम्बी आयु की कामना की वही भाइयों ने भी बहनो को उपहार आदि भेट कर बहनो के प्रति प्रेम और स्नेह जताया भैया दूज की महत्ता बताते हुए पंडित जी, ने बताया कि भैया दूज का पर्व बड़ा ही अनूठा है इस दिन बहने अपने भाइयों की दीर्घायु के लिए पूजा कर भाइयों के माथे पर तिलक कर गोले और मिठाई आदि भाई को देती है वही भाई भी बहनो को रुपये और उपहार भी शगुन के तौर पर देते है कुमारी डोली, ने बताया कि भैया दूज के त्यौहार पर भाईयों को तिलक लगा कर उनकी लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना की यह त्यौहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है ।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال