बुलंदशहर। पुलिस चौकी के निकट खड़ी होंडा सिटी कार चोरी

 

रिपो० राजेश शर्मा

नगर क्षेत्र में अंसारी रोड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर एक नर्सिंग होम के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार को चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित कार मालिक के अनुसार वह निजी नर्सिंग होम के अंदर दवाई लेने गया था।

वापस लौटने पर कार गायब मिली। सीसीटीवी कैमरे में चोर कार को ले जाता दिख रहा था। पीड़ित कार मालिक हमजा निवासी सिकंदराबाद ने बुलंदशहर नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال