बुलंदशहर। ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की फसल में पहुंचाया नुकसान, विरोध करने पर किसान से की मारपीट

 

सोशल मीडिया फोटो :- उपजते गेहूं

ब्यूरो ललित चौधरी

ट्रैक्टर चलाकर कुछ लोगों ने गेहूं की फसल में नुकसान पहुंचा दिया। मामले में पीड़ित किसान ने थाना पुलिस से शिकायत की है।

बुलंदशहर। थाना क्षेत्र के गांव अरनिया निवासी जुगल किशोर ने बताया कि उसने पांच बीघा गेहूं की कुछ ही दिनों पहले बुवाई की थी। आरोप है कि सोमवार देर शाम कुछ लोग उसके खेत पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गेहूं की फसल में ट्रैक्टर चला दिया। जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा है। 

जब इसकी जानकारी होने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा, तो उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने जुगल के साथ मारपीट की। साथ ही शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال