विधानसभा चुनाव: तिलकराज यादव ख़र्चा करने में पहले व अनिल पाराशर दूसरे स्थान पर


 चार विधानसभाओं के उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे का किया गया मिलान,,,

11 अनुपस्थित उम्मीदवारों को जारी किया गया नोटिस, नहीं देने आए ब्योरा

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

विधानसभा चुनाव में नामांकन के बाद से अब तक खर्चा करने के मामले में छर्रा से बसपा उम्मीदवार तिलक राज यादव सबसे आगे हैं।

इसके बाद कोल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिल पाराशर व उसके बाद कोल से ही कांग्रेस उम्मीदवार विवेक बसंल का नाम है। 11 उम्मीदवार रविवार को चुनावी व्यय का ब्योरा मिलान कराने नहीं पहुंचे, जिनको नोटिस जारी किया गया है।

छर्रा विधानसभा से बसपा उम्मीदवार तिलक राज यादव ने नामांकन से 30 जनवरी 2022 तक 633522 रुपये खर्च किए। छर्रा से ही कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश शर्मा 212174 रुपये खर्च किए। इसके अलावा छर्रा विधानसभा से जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार यादव करन 95 हजार, भारतीय सुभाष सेना से उम्मीदवार राजेश कुमार शर्मा 27 हजार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुधीर कुमार 42 हजार, निर्दलीय अक्षय कुमार ने 70 हजार खर्च किए। भाजपा उम्मीदवार रवेंद्र पाल सिंह,, सपा लक्ष्मी धनगर व दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अनुपस्थिति रहे, जिस पर नोटिस जारी किया गया है।

कोल विधानसभा

कोल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिल पाराशर ने 517919 रुपये, कांग्रेस उम्मीदवार विवेक बंसल 377764 रुपये, सपा उम्मीदवार अज्जू इश्हाक 221073 रुपये, आप पार्टी उम्मीदवार मनोज शर्मा 10 हजार, साहब सिंह सुभाष सेना 11 हजार, निर्दलीय नईम खान 10 हजार, निर्दलीय एमएल पापा 32 हजार, निर्दलीय शम्स तबरेज खान 20 हजार खर्च कर चुके हैं। बसपा उम्मीदार मो. बिलाल अनुपस्थित रहे, जिस पर नोटिस जारी किया गया है।

अतरौली विधानसभा

अतरौली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार लोधी ने अब तक सबसे अधिक पैसा खर्च किया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने 2 लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं। सपा उम्मीदवार वीरेश यादव 68 हजार, निर्दलीय सलीम खां 12 हजार, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार कैलाश कुमार 10 हजार, राहुल कुमार निर्दलीय 7 हजार खर्च कर चुके हैं। इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार संदीप सिंह समेत छह अनुपस्थित रहे, जिस पर नोटिस जारी किया गया है।

शहर विधानसभा

अलीगढ़ शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मुक्ता राजा ने सबसे अधिक 1.33 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं। जबकि सपा उम्मीदवार जफर आलम ने 94 हजार रुपये खर्च दिखाया है। निर्दलीय केशव देव ने 10 हजार, विनोद कुमार निर्दलीय ने 5 हजार, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के उम्मीदवार राम गोपाल ने 7 हजार खर्च किए हैं। बसपा उम्मीदवार रजिया खान समेत छह उम्मीदवार चुनावी ब्योरा देने नहीं पहुंचे। वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद्र ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। चुनावी खर्च के रजिस्टर का ब्योरा समय-समय पर देना होगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0