बुलंदशहर। पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - जानिए पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली क्षेत्र के गांव किला निवासी विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस स्वजन की तहरीर पर आरोपित ससुराल जनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव किला निवासी विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर मृतका के पति गौरव, सास सुनीता, ससुर मनवीर सिंह और ननद निशा के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस स्वजन द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।

गांव किला निवासी विवाहिता बबीता का शव बुधवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। अलीगढ़ जनपद के गांव कुतुब निवासी मेघ सिंह ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी छह दिसंबर वर्ष 2019 को गांव किला निवासी युवक गौरव के साथ कराई थी। 

आरोप है कि शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे। वे आए दिन उनकी पुत्री के साथ मारपीट व उसका मानसिक उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि इस कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0