बुलंदशहर। पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग मचा हड़कंप, वाहनों की डिग्गया, बोनट व डेक्सबोर्ड खुलवा कर ली तलाशी

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के आदेश पर शिकारपुर पुलिस ने सलेमपुर तिराहे के निकट बुलन्दशहर रोड़ पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई रविन्द्र कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर कई वाहनों की चेकिंग की।

उन्होंने व्यापारियों को बिना कागजों के नकदी न ले जाने के निर्देश दिए शुक्रवार को शिकारपुर पुलिस ने बुलन्दशहर रोड़ पर बेरियल लगा कर इसी रास्ते से वाहन बुलन्दशहर से आते-जाते है शुक्रवार को शिकारपुर पुलिस ने इस लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया ताकि वाहनों में प्रचार सामग्री व नकदी न ले जाई जा सकें। 

पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चेकिंग की वाहनों की डिग्गया, बोनट व डेक्सबोर्ड खुलवा कर तलाशी ली ताकि प्रचार सामग्री व नकदी तो नहीं ले जाई जा रही है शिकारपुर पुलिस ने ट्रैक्टर पर लगें गठबंधन के झंडों को उतरवाए इस दौरान वीडियो ग्राफी भी की गई।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0