बुलंदशहर। युवती का फर्जी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुक़दमा दर्ज

 

रिपो० राजेश शर्मा

कोतवाली देहात क्षेत्र की एक युवती का फर्जी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने कोतवाली देहात में आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष के युवक ने तहरीर दी है जिसमें बुलंदशहर कोतवाली नगर के मोहल्ला मनिहारो वाला कुंआ निवासी अनस पुत्र आरिफ द्वारा उसकी बहन का एक फर्जी फोटो बना कर आरोपी द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुपों में वायरल कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित के भाई इसकी जानकारी दी

वहीं पीड़ित का कहना है कि आरोपी की हरकत से उनकी मानहानि हुई है और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। देहात पुलिस ने आरोपी अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अनस के खिलाफ 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0