बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश का विकास गठबंधन पर करें विश्वास : प्रो किरनपाल सिंह

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। विधानसभा के प्रत्यााशी प्रो. किरनपाल सिंह, ने कई गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर डोर टू डोर जन-सम्पर्क कियाा। 

साथी बुजुर्गों युवाओं का आशीर्वाद भी लिया, प्रो. किरनपाल सिंह ने कहां की जितना विकास गठबंधन की सरकार में होगा उतना विकास और कोई सी सरकार में नहीं होगा जब से भाजपा सरकार आई है उत्तर प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई, गरीब मजदूर को अपना घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अब जनता जाग चुकी है अगर उत्तर प्रदेश का परिवर्तन करना है तो गठबंधन पर विश्वास जताना होगा और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को पूर्ण बहुमत के साथ जिताना होगा। 

इस मौके पर पिन्टू प्रमुख, बॉबी प्रधान, निखिल शर्मा, संजीव तोमर, महेन्द्र वाल्मीकि, लीलू प्रधान, रिंकू चौधरी, रिंकेश वत्स, निक्की चौधरी, सोनू सैनी, लवकुश राना, कुलदीप चौधरी काफी लोग मौजूद रहे।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال