अलीगढ़। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की तृतीय पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, एसडीएम ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया उद्घाटन

 

रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़। पुलवामा हमले में देशवासियों की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूतों की तृतीय पुण्यतिथि पर सत्यमन मानव सेवा संस्था के तत्वावधान में 14 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन ग्राम श्यामपुर, गभाना (अलीगढ़) में किया गया।

गभाना एसडीएम भवना विमल ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करना नेक कार्य है। जरूरतमंद को समय पर रक्त मिलना ही उसका जीवनदान है। जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।


सत्यमन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि हम सबकी रक्षा करने वाले वीर सैनिक पुलवामा जैसे हमले में शहीद होने पर सत्यमन मानव सेवा संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर सच्ची श्रद्धांजलि देगा।

सत्यमन मानव सेवा संस्था के रक्त दान शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमे जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के द्वारा देवेंद्र कुमार, मदन, मोहन, जितेंद्र, रिंकू, देवराज सिंह, प्रीति सिंह, राहुल, प्रेमपाल, योगेश मित्तल, मुकेश, बालकिशन, जयप्रकाश, उमेश कुमार, प्रवीण, भोला, कलुआ, अरविंद, प्रमोद, अमित, रजत कपूर, दीपक, रविंद्र, ललित, गजेंद्र लेखराज आदि सभी को रक्त दाताओं को प्रस्तुति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


सत्यमन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष व संस्था को जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ने प्रस्तुति पत्र और शील्ड देकर शील्ड देकर सम्मानित किया। सत्यमन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय चौधरी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जगह-जगह पर होता रहता है जिससे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिलना ही उसका जीवनदान है। 
और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0