बुलंदशहर। मंडी में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का डीएम और डीआईजी/एसएसपी ने लिया जायजा

Live users

1305

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह, ने डीआईजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह, के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस मौके पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर प्रत्याशियों प्रतिनिधियों के बैठने हेतु बनाये गए स्थल पर उपस्थित प्रत्याशियों प्रतिनिधियों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की गई उनके द्वारा प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ करने तथा बेरिकेटिंग को मजबूत करते हुए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति वाहन आदि को मण्डी परिसर में अन्दर न आने देने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर मौजूद रहे।

और नया पुराने

نموذج الاتصال