बुलंदशहर। जिले में एक पोलिंग बूथ की एक मशीन खराब

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। जिले के अरनिया ब्लॉक के एक पोलिंग बूथ की मशीन खराब चल रही है बताते दें कि मामला अरनिया ब्लॉक के संविलियन प्राथमिक विद्यालय खेड़ा का बताया जा रहा है। 

जिसमें पोलिंग बूथ की एक मशीन खराब चल रही है, ना दिन ढंग से निकला, ना वोट ढंग से पड़ीं, पहले ही हो गई मशीन खराब। पोलिंग बूथ पर मशीन खराब चलने से हो सकती है  वोटरों को भारी परेशानी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال