यूपी। बुलंदशहर : बेहोश करके लूटपाट करने वाला शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से लूटपाट का समान और तमंचा किया बरामद

 

रिपो० राजेश शर्मा

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लूट 3 वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी बदमाश शुक्रवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी बदमाश बेहोश करके लूट की वारदात को अंजाम देता था। 

आरोपी बदमाश सुबह पुलिस गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया। आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपी के पास से अवैध असलहा, कारतूस, सात ई-रिक्शा और लुटा गया अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

अन्य जनपदो में बेच देता था लूट का माल

ई-रिक्शाओं को चोरी कर धर्मपुर से दानपुर जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में बने खंडहर में छिपाकर रखी गई थी, यह सभी ई-रिक्शा डिबाई, जहांगीराबाद, खुर्जा नगर, शिकारपुर, तथा जनपद अलीगढ़ के थाना क्वारसी व इग्लास क्षेत्र से ई-रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनके बेहोश हो जाने के उपरांत ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देता हैं।

कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर देता था अंजाम

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के गांव नगला मान निवासी सतीश पुत्र रघुवीर सिंह कोल्ड्रिंक या अन्य किसी खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। उस पर जनपद में ही लूट के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के फरार साथी की भी तलाश की जा रही है।


बुलंदशहर। बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला : बुलंदशहर में काम करके लौट रहे थे दो युवक, एक की मौत, आरोपी ट्रक चालक फरार

बुलंदशहर। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव सबलपुर के समीप गुरुवार देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में गांव दानपुर निवासी योगेश कुमार (23) पुत्र शम्भूलाल की दर्दनाक मौत हो गई। 

जबकि उसका साथी सचिन बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल सचिन को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

काम करके घर लौट रहे थे दोनों युवक

परिजनों के मुताबिक मृतक योगेश एक नेत्र रोग चिकित्सक के यहाँ काम करता था। काम करके वह देर रात बाइक से घर लौट रहा था। हादसे से मृतक के घर में कोहराम मचा है। 

वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0