श्रवण कुमार बने दो भाई : माता - भाई को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार की यात्रा करा रहे, लोग फूल बरसाकर कर रहे स्वागत - देखें वीडियो

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी दो भाइयों ने कलयुग में श्रवण कुमार और लक्ष्मण की मिसाल कायम की है। चलने फिरने में असमर्थ माता-भाई को दोनों भाई कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार की यात्रा करा रहे हैं। जो भी दोनों भाइयों को देख रहा है, बिना उन पर फूल बरसाए नहीं रह पाए रहा है। दोनों भाइयों के इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

दोनों भाई ने लिया था संकल्प

सिकंदराबाद शेरपुर निवासी प्रवीन और विजय ने अपने माता- भाई की कावंड़ यात्रा पूरी कराने का संकल्प लिया था। इनके माता व दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ हैं। माता और भाई की इच्छा थी कि वह हरिद्वार तक कावंड़ यात्रा करें। उनकी इसी इच्छा को पूरी करने के लिए दोनों भाई उन्हें कांवड़ पर बैठाकर हरिद्वार की यात्रा कर बुलंदशहर आ रहे हैं।

देखें वीडियो....



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0