बुलंदशहर। लेंटर गिरने से 13 मजदूर घायल होने के मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। शनिवार को मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर मदरसे के पास निर्माणाधीन गोदाम का लेंटर अचानक गिर गया, हादसे में गोदाम पर काम कर रहे 13 मजदूर घायल हो गए। मामले में सलीम पुत्र सत्तार ने गोदाम मालिक जमशेद पुत्र मकसूद के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

सलीम पुत्र सत्तार निवासी मौहल्ला कोट शेर खा ने रिपोर्ट में कहा है कि गत दिवस मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित बड़े मदरसे के पास जमशेद पुत्र मकसूद निवासी लाल दरवाजा शिकारपुर का गोदाम का लेंटर पड़ रहा था, जिसमें करीब 35 मजदूर कार्य कर रहे थे जो कि कमजोर मैट्रियल व जमशेद की लापरवाही के कारण गिर गया। प्रार्थी के भाई छोटे को चोटें आई तथा इसके अलावा काम कर रहे साजिद, जावेद, व्यक्ति को भी छोटे हैं जिन्हें इलाज को बुलन्दशहर भेजा है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि गत दिवस मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर मदरसे के पास एक सभासद के निर्माणाधीन गोदाम का लेंटर गिरने से कार्य करते हुए 13 मजदूर घायल हो गए जिन्हें सीएससी शिकारपुर ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

हादसे की सूचना पर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, और सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, बलराज सिंह, कुलदीप चौधरी आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0