बुलंदशहर। फैक्ट्री के बॉयलर फटने से हुआ धमाका, दो मजदूरों की मौत

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई है।जबकि कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैंं, घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है।

दो मजदूरों के शव बरामद

दरअसल, शनिवार को सिंकराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मलबा हटाया तो दो मजदूरों के शव बरामद हुए।

राहत बचाव के लिए बुलायी गई टीम

पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी कई मजदूर और दबे हुए हो सकते हैं, फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए टीम को बुलाया गया है।

पांच किलोमीटर तक सुनायी दी धमाके की गूंज

ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज करीब पांच किलोमीटर तक सुनायी दी, इलाके में घटना से हड़कंप मच गया है।

मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम

सीओ और एसडीएम पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटे हुए हैं। सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है। बॉयलर फटने के कारण की भी जांच की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0