बुलंदशहर। कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ मतदान केन्द्रों बूथों का निरीक्षण भ्रमण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

रिपो० रिशू कुमार

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए चल रहे मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त, सकुशल व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु कोतवाल मतदान केन्द्रों बूथों का निरीक्षण भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शिकारपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये चल रही मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त, सकुशल व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्र बूथों का निरीक्षण भ्रमण करते हुए कोविड़ नियमों का पालन कराते हुए करायी जा रही मतदान प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। 

मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से होती पाई गई मतदान केंद्रों पर कोविड़ नियमों का पालन सुनिश्चित कराये तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए एवं मतदान को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान केंद्रों के आस-पास भीड़ एकत्रित न होने दें एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

साथ ही आमजन को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्भीक हो कर निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया जनता से शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सदभाव शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0