बुलंदशहर। खुलेआम नगर व क्षेत्र में मांस बेच रही दुकानों को बन्द कराने की मांग

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। डिबाई अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महापर्व नवरात्रि पर नगर व क्षेत्र में मीट की दुकानें व अंडे के ठेलों को बंद कराने के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष महेश राजपूत, ने सौंपा ज्ञापन जैसा कि ज्ञात है कि डिबाई नगर में चामुंडा मन्दिर के निकट कर्णबास चुंगी, पैठ चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे रोड हरिधाम पथवारी देवालय निकट, भीमपुर चौराहा अलीगढ़ बस स्टैंड, नरोरा, राजघाट, पिलखना, भीमपुर, नरायण पुर,पंडावल, पर लगने बाले मीट की दुकानें व ढावा और खुलेआम मांस को भूनकर बेचने वाले धकेलों को नवरात्रों के पर्व व धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई कर उन्हें तत्काल बंद कराने की मांग की।

इस मौके पर संजय ठाकुर राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष खुर्जा, महेश लोधी नगर अध्यक्ष डिबाई, जीतू बजंरगी गोरक्षा प्रमुख, हरीश बजरंगी राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष, डा उपेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, देवेन्द्र राजपूत, आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال