बुलंदशहर। बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में नए-नए तरीके के प्रोग्राम दिखाएं जायेंगे : नरेश कुमार

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नये युग का बाल विकास प्रियदर्शनी मेला का आयोजन बड़े धूमधाम से हो गया है बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में लगने वाली सभी प्रकार की दुकानों पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। 

पंकज ठाकुर, ने बताया कि इस बार बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में नए-नए तरीके के प्रोग्राम दिखाएं जायेंगे पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है पुलिस प्रशासन बार-बार बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में गश्त कर रहा है। 

इस बार बाल विकास प्रियदर्शनी मेलें में कुछ अलग हट कर है लोगों में चर्चा की अबकी बार तो मेले में बहुत सुन्दर सुन्दर चीज है और अबकी बार मेलें में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال