बुलंदशहर। पुलिस ने गौकशों को धर - दबोचा, तीन गिरफ्तार

रिपो० राकेश कुमार

बुलंदशहर। छतारी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात एक आम के बाग से तीन गौकश पकड़े। इसके अलावा तीन गौकश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

डिबाई सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस शुक्रवार की रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग कस्बे के निकट स्थित एक आम के बाग में गौकशी की फिराक में मौजूद है। सूचना पाकर थाना के एसएसआई संजीव कुमार चौहान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन लोगों के पकड़ लिया। लेकिन तीन लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। 

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से एक गौवंशी, छुर्रे, रस्सी सहित अन्य सामान बरामद किया और तीनों को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम जाकिर उर्फ बोना पुत्र भूरा, मौसिम पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला ताकिया जंगल गढ़ी थाना खैर जनपद अलीगढ़ तथा वसीम पुत्र हनीफ निवासी मलकपुर थाना अनूपशहर बताया। 

पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के गौकश है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुकें है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेजकर उनके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0