बुलंदशहर। कावड़ियों की सुरक्षा में जलाभिषेक पर पुलिस बल रहा तैनात : सीओ, इंस्पेक्टर और एनसीसी छात्र रहे सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद, शिवालयों पर श्रद्धालुओं और कावड़ियों की उमड़ी भीड़

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। जिले में महाशिवरात्रि पर मंगलवार को मंदिर-शिवालयों में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान रहे। सोमवार शाम से मंगलवार दिन भर शिवालयों पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। शिकारपुर क्षेत्र के गांव वर्षों में स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं और कावड़ियों कि हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा।


मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगी लाइन

फाल्गुन कांवड़ यात्रा के चलते मंगलवार को महाशिवरात्रि पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। एक तरफ जहां कांवड़िये हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर शिवालयों पर पहुंचे तो वहीं जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई दिए। बरासऊ स्थित प्राचीन शिव मंदिर, शिकारपुर के प्राचीन महादेव मंदिर के अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।


कांवड़िये ने किया जलाभिषेक

कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक का योग मंगलवार को दोपहर 2.10 बजे से शुरू हुआ। इससे पहले श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। तय समय पर क्षेत्र के ग्राम वासियों और   कांवड़ियों द्वारा जल चढ़ाया गया। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसको लेकर मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा। सीसीटीवी के माध्यम से भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। 


सीओ और इंस्पेक्टर रात-दिन रहे मौजूद

सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान, इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह , एसआई मनोज कुमार पटेल खुद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देखरेख कर दिन के समय व रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा। हालांकि की आपको बता दें कि पुलिस बल के कम होने पर पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के 43 छात्र - छात्राओं का भी साथ लिया।



डिबाई के कालेश्वर मंदिर पर भी जलाभिषेक करते रही भीड़

डिबाई। क्षेत्र के कर्णवास स्थित प्राचीनतम भूतेश्वर मंदिर एवं डिबाई नगर क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार देर रात में जमा होने लगी। 

मंदिर प्रांगण में डिबाई के आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे सैकड़ों कांवरियों ने कर्णवास के भूतेश्वर मंदिर एवं डिबाई के प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर पर मंगलवार प्रातः 5:00 बजे से रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी।


आहार, गुलावठी, खुर्जा, छतारी व जहांगीराबाद मे हुआ जलाभिषेक

आहार में अंबकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। बुगरासी में सिद्धेश्वर मंदिर पर सुबह से ही कांवड़ियों की लाइन लगनी शुरु हो गई।  

गुलावठी के बड़ा महादेव मंदिर एवं सिकंदराबाद रोड स्थित नाग देवता मंदिर में कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। बड़ा महादेव मंदिर में व्यवस्था में मंदिर के पुजारी पं.सुरेश चंद, संजय शर्मा, रामौतार शर्मा आदि रहे।

खुर्जा नगरी के श्राी सिद्धेश्वर मंदिर, चांमुण्डेश्वर, भूतेश्वर मंदिर, भूड़ा महादेव मंदिर और तिल भांडेश्वर में रात बारह बजे से कांवड़िए जयकारे लगाते दिखाई दिए। पहासू के बाघऊ और कस्बा स्थित प्राचीन शिवमंदिराें में भी कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।

जबकि छतारी के प्राचीन शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही।आंचरूकलां स्थित सिद्धबाबा मंदिर, भटौला स्थित शिवालय में भी शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया।

उधर जहांगीराबाद क्षेत्र के शिवालयों में भी जलाभिषेक किया गया। अनूपशहर क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भगवान आशुतोष का पूर्ण श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया गया।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0