होली के त्योहार पर कई परिवार की होली हुई बदरंग : होली के हादसों ने छीनी 56 लोगो की जिंदगियां, कई दर्जन घायल

 

एडिटोरियल चीफ, नम्रता शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली पर हुए हादसों (Accidents) ने कई लोगों की होली बदरंग कर दी। आगरा, इटावा, बहराइच, गोंडा,श्रावस्ती , प्रतापगढ़, बलिया ,जौनपुर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बरेली, बुलंदशहर, गेटर नोएडा और सीतापुर जिले में हुए विभिन्न हादसों में 56 लोगों की मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बुलंदशहर में बस और कार की भिड़त में 3 और प्रतापगढ़ में मोटर साइकिलों की भिड़ंतमें दो लोगों के मरने की खबर है। वहीं ग्रेटर नोएडा में फलाईओर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गिर गए जिसमें दो की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

आ में हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

आगरा में हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि यात्रियों से भरी एक अन्य बस के खाई में गिरने से दर्जन भर यात्री घायल हो गए। इटावा में सड़क हादसों ने 5 लोगों की जान ले ली। 

बहराइच जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना से कई घरों की होली बदरंग हो गई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की तलाश की जारी है।

खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, दर्जन भर से अधिक घायल

वहीं अलग-अलग सड़क हादसों में आठ से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के कंजडवा गांव निवासी तीन बच्चे गांव के पास सरयू नदी में होली खेलने के बाद नहाने गए थे। पानी गहरा होने के कारण दो बच्चे नदी में डूब गए। तीसरा बच्चा किसी तरह नदी से निकलकर बाहर आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आनन-फानन में गांव के लोग नदी की ओर भागे लेकिन तब तक दोनों बच्चे नदी की में डूब चुके थे जिससे उनकी मौत हो गई। मथुरा में यमुना में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

होली में बहा अपनों का खून

बलिया में सरयूमें डूबने से दो किशोरों की जीवनलीला समाप्त हो गई। सीतापुर में होली खेलने के बाद शारदा ब्रांच नहर में नहाने गएएक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में पांच, बिजनौर में दंपत्ति समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि बरेली में दो सगे भाइयों की होली के दिन सड़क हादसे में मौत हो गई। 

नहर में डूबीं दो किशोरियां, एक की मौत

श्रावस्ती में दो और गोंडा में 2 की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है जबकि जौनपुर में दो बच्चों की तालाब में डूबने से और दो की सड़क हादसे में मौत हुई है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0