यूपी चुनाव 2022 में 1 लाख से ज्‍यादा वोट पाने वाले बीजेपी नेताओं की सूची - देखें बीजेपी के टॉप विनर्स की लिस्‍ट

 

नम्रता शर्मा, एडिटोरियल चीफ

उत्‍तर प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को चुना है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में भाजपा गठबंधन को दो-तिहाई से ज्‍यादा सीटें मिली हैं। 37 साल बाद यूपी में किसी सीएम की अगुआई में दोबारा सरकार लौटी है।

भाजपा गठबंधन ने 274 सीटें जीती हैं। सपा 100 का आंकड़े से कुछ ही आगे पहुंच पाई, जबकि बसपा व कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गईं। सीधी लड़ाई में जहां भाजपा गठबंधन को 45% से अधिक वोट मिले, वहीं, दूसरे नंबर पर रहा सपा गठबंधन 36% वोट हासिल कर सका। 

बीजेपी के 10 नेताओं ने एक लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। साहिबाबाद सीट से सुनील कुमार शर्मा ने तो सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। वह 2,14,835 वोटों के अंतर से विजयी हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से 1.04 लाख से अधिक सीट दर्ज की।

यूपी चुनाव 2022में 1 लाख से ज्‍यादा वोट पाने वाले बीजेपी नेताओं की सूची 👇

नामसीटजीत का अंतर
सुनील कुमार शर्मासाहिबाबाद2,14,835
पंकज सिंहनोएडा1,81,513
तेजपाल सिंह नागरदादरी1,38,218
अमित अग्रवालमेरठ कैंट1,17,526
पुरुषोत्‍तम खंडेलवालआगरा उत्‍तर1,12,370
मनोहर लाल पन्‍थमहरौनी1,10,451
श्रीकांत शर्मामथुरा1,09,803
रात रतन कुशवाहाललितपुर1,07,217
अतुल गर्गगाजियाबाद1,05,389
योगी आदित्‍यनाथगोरखपुर शहर1,02,399

साहिबाबाद विधायक ने अपना ही बनाया रेकॉर्ड तोड़ा
प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद सीट के वोटरों ने बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को सबसे बड़े अंतर से जिता दिया। उन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को एक बार फिर बड़े अंतर से हराकार साबित कर दिया है कि इस सीट पर बीजेपी के अलावा, दूसरा दल स्वीकार नहीं। यहां तक कि उन्होंने 2017 के चुनाव में बनाया अपना ही रेकॉर्ड तोड़ दिया। इस बड़ी जीत के बाद अब उनका सियासी कद काफी ऊंचा उठ गया है।

कई जिलों में क्लीन स्वीप
पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी तक भाजपा को शानदार जीत मिली। पहले चरण के चुनाव उन जिलों में हुए थे, जहां किसान आंदोलन का सर्वाधिक असर था। उस चरण की 58 सीटों में भाजपा को 46 सीटें मिली। तिकुनिया कांड के कारण चर्चा में आए लखीमपुर में विपक्ष का खाता तक नहीं खुला। दूसरा व सातवां चरण ही ऐसा रहा जहां सपा भाजपा को टक्कर देती दिखी। 

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सीएम के गृह जिले गोरखपुर में क्लीन स्वीप करने के साथ ही भाजपा ने नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, गोंडा, कन्नौज, कुशीनगर्, मीरजापुर सहित कई जिलों में सारी सीटें अपने झोली में डाल लीं।
और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0