अलीगढ़। अधिवक्ता के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

रिपो० अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज। विवाहिता के अपहरण के मामले में पैरवी कर रहे एक अधिवक्ता के साथ मुकदमे के आरोपी युवक ने रास्ते में गाड़ी रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपी ने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी है। अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

दीवानी न्यायालय में वकालत कर रहे हरदुआगंज निवासी अधिवक्ता बिटू पाठक की ओर से जलाली कस्बे के मनीष अग्रवाल उर्फ बाबा जलाली तथा एक अज्ञात साथी पर गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिटू पाठक का कहना है कि जलाली की एक महिला के अपहरण के मामले में वह वादी पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे थे। आठ अप्रैल की शाम को घर लौटते समय मुकदमे के आरोपी मनीष अग्रवाल ने तालानगरी में रोक लिया तथा गाली गलौज  करते हुए मारपीट कर दी। इसी दौरान कस्बे के रमेश चंद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसे बचाया।
और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال