बुलंदशहर बैंक रॉबरी का खुलासा : 36 घंटे में 3 बैंक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, बैंक लुटेरे पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल; 12 लाख नगदी समेत अवैध असहले बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर जनपद के स्याना स्थित उज्जीवन बैंक में 18 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एसओजी टीम और स्याना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों लुटेरों को स्याना कोतवाली क्षेत्र के जंगल में रविवार रात 2.30 बजे घेर लिया गया। पुलिस टीम ने तीनों लुटेरों को सरेंडर करने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में तीनों लुटेरों को गोली लगी। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों लुटेरों की पहचान सागर, रवि और चिराग निवासी स्याना के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के पास से बैंक लूट के 12 लाख रुपये, अवैध असहले, दो बाइक, बैग आदि बरामद कर लिया है।

यह है बदमाशों की पहचान

पुलिस पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ फायरिंग करने पर बाइक सवार तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान रवि चौधरी पुत्र विकास निवासी खादमोहन नगर थाना स्याना व चिराग अहलावत पुत्र मनेन्द्र निवासी बड्डा वाजिदपुर थाना स्याना तथा सागर त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी थलइनायतपुर थाना स्याना के रूप में हुई।

लूट की रकम के साथ ये सब हुआ बरामद

घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि स्याना बैंक से 132350 रुपये की लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई रकम में से 1173500 रुपये की धनराशि घटना में प्रयोग किए गए तीन बैग व एक पिस्टल समेत अवैध असलहा तथा बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया है। लूटी गई रकम में से बदमाश रवि ने रविवार को 1.5 लाख रुपये की धनराशि अपने भाई को दे दी थी। पुलिस बदमाश के भाई से 1.5 लाख की रकम को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है।

जानिए क्या थी पूरी बैंक लूट की वारदात 

जनपद बुलंदशहर के सीओ स्याना कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक स्थित है। शनिवार को शाम लगभग 4:40 बजे उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में तीन नकाबपोश शस्त्रधारी बदमाश बैंक में घुसे और पूरे फिल्मी अंदाज में शस्त्रों के बल पर बैंक कर्मियों व वहां मौजूद ग्रहको को आतंकित कर एक केबिन में बंधक बना लिया था तथा बैंक में रखी लाखो रुपये की नगदी लूट फरार हो गए थे। 

वारदात के बाद मौके पर पहुंचे मेरठ जोन के एदीजी राजीव सब्बरवाल, बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस टीमें गठित की गई लूट की रकम उस समय 18 लाख रुपये बतायी गयी थी। सरे शाम बैंक लूट की वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी थी लेकिन पुलिस ने मैच 36 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया।

पुलिस टीम को 50 हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व स्याना पुलिस को बैंक लूट का राजफाश करने पर पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0