बुलंदशहर। ब्लाइंड नरपत हत्याकांड का खुलासा : बंधक बना कर फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Live users

2914

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। बंधक बना कर फैक्ट्री के चौकीदार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ब्लाइंड नरपत हत्याकांड का बुलन्दशहर पुलिस ने किया खुलासा। 

एक सप्ताह पूर्व मोटर रिपेयरिंग की फैक्ट्री में तैनात चौकीदार नरपत की बेरहमी से हत्या कर दी थी , घटना के दिन बदमाशों को तांबे के तार को इकठ्ठा करते देख चौकीदार ने शोर मचा दिया था, पकड़े जाने के डर से ईंट और लोहे की पत्ती से पीटकर हत्या कर दी थी ।

स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने दो हत्यारोपी किए गिरफ्तार पकड़े गए बदमाश नदीम और राशिद के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद, लूटे गए कॉपर के तार एक अल्टो कार और मोटरसाइकिल समेत आला कत्ल भी बरामद। पकड़े गए बदमाश पूर्व में भी फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात और चौकीदारों की हत्या को दे चुके है अंजाम।

और नया पुराने

نموذج الاتصال