बुलंदशहर। 20 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला : अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई, एक पेट्रोल पंप को सील किया

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलन्दशहर। बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध कालोनियों का ध्वस्त कर दिया। साथ ही एक अवैध पैट्रोल पम्प को सील किया गया। बुलंदशहर के गांव जुलेपुरा, अनूपशहर रोड पर खुशी मौहम्मद द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनधिकृत कालोनी को ध्वस्त किया गया।

5 बीघा अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

इसके साथ ही हजरतपुर अनूपशहर रोड बम्बे के पास पर लाला सुरेश द्वारा लगभग 05 बीघा अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। इसके उपरान्त ब्रहमानन्द एवं रतन सिंह वर्मा द्वारा ग्राम हजरतपुर सन्तोष इण्टर नेशनल स्कूल के बगल में विकसित की जा रही लगभग 05 बीघा अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया एवं लगभग 1000 वर्गमी० में वसीम पुत्र मौ० साबिर द्वारा निर्माण किये जा रहे पैट्रोल पम्प को सील किया गया।

प्राधिकरण ध्वस्तीकरण अभियान के तहत आज लगभग 20 बीघा जमीन पर ध्वस्तीकरण कराकर अवैध कालोनियों को नष्ट किया गया। बीडीए की उपाध्यक्ष निशा अनंत ने जनता से अपील की है कि वे कोई निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के न करें एवं किसी अवैध कालोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय न करें। ध्वस्तीकरण के अभियान अनवरत जारी रहेंगे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0