बुलंदशहर। करोड़ों की जमीन पर दो दशक से कब्जा : रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने किया था भूमि अधिग्रहण, हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, प्रशासनिक अधिकारी ने कराया कब्जा मुक्त

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। नगर स्तिथ पुरानी जेल के पीछे प्राचीन मंदिर बना हुआ है। उसी मंदिर से लगी हुई सरकारी जमीन पर जेल से रिटायर्ड सिपाही ने करीब दो दशक से अवैध कब्जा किया हुआ था। 

शनिवार को मंदिर समिति के लोगो ने आरोपी से एक प्यायु लगवाने के लिए थोड़ी सी जगह मांगी तो आरोपी ने देर रात मंदिर पर ही ताला जड़ दिया। रविवार को जब भक्त मंदिर पहुंचे तो वहां ताला देख हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने अपने सामने ताला खुलवाया ओर अवैध कब्जे पर कार्रवाई की।

जेल में सिपाही था शकूर

शकूर जेल में सिपाही के पद पर कार्य करता था। तत्कालीन जेल अधीक्षक ने उसे जेल के पीछे रहने की अनुमति दे दी थी। जिसके बाद से उसने वही अपना मकान बनवा लिया और दुधारू पशु भी बांध लिए। करीब 15 साल पूर्व वह रिटायर्ड हुआ लेकिन उसका कब्जा बदस्तूर रहा। कई बार लोगो ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कुछ नही हो पाया। 

हिन्दू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण मंदिर के पास एक पियाऊ खोलने के लिए आरोपी से जगह मांगी गई थी समिति द्वारा, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया और आरोप है कि मंदिर पर ताला भी लगा दिया था।

हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सुबह सूचना पर हिन्दू युवा वाहनी व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। तब जाकर पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर मंदिर पर लगा ताला खुलवाया। बताया कि इसके बाद अवैध कब्जे को भी तोड़ा गया।

दिखाता था दबंगई

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी और उसके पुत्र पड़ोस के लोगो पर दंबगई किया करते थे। यहां तक कि सरकारी जमीन पर ही कई अस्थाई दुकान भी खुलवा दी थी। जिसका किराया भी आरोपी वसूलता था। आरोपी के नगर में ही दो दो घर है। लेकिन इसके बावजूद भी वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रह रहा था।

अवैध कब्‍जा हटवाया

बताया जा रहा है कि दुसरे समुदाय का व्यक्ति मंदिर के समीप ही पुराना जिला कारागार की जमीन पर पिछले 30 साल से अवैध कब्जा कर रखा है। भीड़ मौके से जगह खाली कराने की मांग पर अड़ गई। पुलिस-प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटवाया। नगर पालिका ने ट्रैक्टर- ट्राली मंगवा कर मलवे को हटवा कर पुराना जिला कारागर की जगह में डलवाया।

लोगों ने अवैध कब्जे को स्वयं तोड़ा

नगर पालिका का बुलडोजर आने से पहले लोगों ने हथौड़ा से अवैध कब्जा को तोड़ दिया। अवैध कब्जा हटने के बाद ही लोगों के हाथ रूके।

ये अधिकारी मौके पर पहुंचे

एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र तिवारी, सीओ सिटी शशांक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

एसपी सिटी सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि एक व्यक्ति ने जिला कारागार की जमीन पर अवैध कब्जा कर पिछले तीस साल से रह रहा था। सुबह मंदिर पर ताला लगाने की जांच की जा रही है। अवैध कब्जा हटवाया जा रहा है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0