बुलंदशहर। आठ वर्ष की मासूम बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म : पीड़ित परिवार ने कोतवाली पर किया हंगामा

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर के एक मौहल्ला निवासी आठ वर्षीय मासूम बालिका के साथ दो अज्ञात युवकों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है कोतवाली पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है साथ ही मासूम बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। उधर पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा किया। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय ने पीड़ित परिजनों को समझाते हुए कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है उन्होंने बताया के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम, एसओजी टीम सहित तीन टीमें गठित की गई है। 

कोतवाली क्षेत्र के नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि गत 24 अप्रैल को मेरी पुत्री दोपहर में घर से खाना लेकर मेरे लड़के के पास जरा डॉक्टर इमली के नीचे गई थी जब खाना देकर वापस घर आ रही थी तभी पीछे से तो अज्ञात लड़के पीछे से आए और लड़की का मुंह और आंख बन्द कर उठा कर ले गए आरोपियों ने उसे डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद मेरी लड़की को आरोपियों द्वारा वापस बाजार में छोड़ कर चले गए और मेरी लड़की रोती हुई घर पर पहुंच कर आप बीती अपनी मम्मी को बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है मासूम बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है उधर पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा लिख कर पीड़ित बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके लिए पुलिस विभाग ने 3 टीमें लगाई है। सर्विलांस और एसओजी की टीम लगी हुई हैं। लड़की के द्वारा बताए गए स्थानों पर और डॉन कैमरा ड्रोन कैमरे की मदद से आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0