बुलंदशहर। एंबुलेंस मे गूंजी किलकारी : महिला ने शिशु को दिया जन्म, ईएमटी और आशा ने रास्ते में कराया प्रसव

 

रिपो० रीशु कुमार

बुलंदशहर। शिकारपुर में एक बार फिर से मिशाल कायम की, गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी और आशा ने एंबुलेंस रास्ते मे रुकवा कर सुरक्षित प्रसव कराया, वही एंबुलेंस मे किलकारी गूंजते ही शिशु के माता पिता ओर स्टॉफ के चेहरे पर मुस्कान से खिल उठे।

शिकारपुर के एक गांव निवासी विकास कुमार, ने अपनी गर्भवती पत्नी नीतू रानी, को अस्पताल भर्ती कराने के लिए स्वास्थ विभाग की हेल्पलाइन नम्बर 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई फोन पर संदेश मिलने के बाद एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9024 गर्भवती महिला को लाने पहुंच गई। वहां से गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस महिला अस्पताल के लिए दौड़ पड़ी लेकिन रास्ते में पीड़ा अत्यधिक बढ़ने के कारण ईएमटी संतोष कुमार, पायलट हरपाल मौर्या और आशा धर्मवती के सहयोग से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया और एंबुलेंस मे ही किलकारी गूंज उठी। 

वहीं जच्चा बच्चा के स्वास्थ होने पर दंपति के परिवार जन के साथ ही एंबुलेंस स्टॉफ के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी इसके बाद जच्चा बच्चा को अस्पताल लाया गया विकास कुमार ने एंबुलेंस स्टॉफ का तहेदिल से धन्यवाद किया और मिठाई खिला कर मुंह मिठा कराया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال