बुलंदशहर। चोरी की बैटरी, गैस सिलेंडर बरामद कर दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। नरौरा थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही से चुराई गए आठ गैस सिलेंडर 10 बैटरी इनवर्टर एलईडी समेत एक तमंचा, कारतूस व छुरी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

बुधवार को नरौरा थाना प्रांगण में हुई प्रेस वार्ता में सीओ डिबाई विकास पीएस चौहान ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का राजफाश किया। बताया कि बीती रात्रि नरौरा पुलिस को सूचना दी कि चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक आरोपित साइकिल के पीछे चोरी की बैटरी रखकर नरौरा बैराज की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर नरौरा पुलिस ने नरौरा गंगा बैराज पर गुन्नौर की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक की तरफ से एक साइकिल पर बैटरी रखकर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। 

पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह साइकिल पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। उसे भागता देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित राजेश उर्फ लुक्का पुत्र स्व. हरप्रसाद निवासी मोहल्ला टंकी, बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल को हिरासत में लेकर उसके पास से एक साइकिल, बैटरी, आलानकब व चाकू बरामद किए। थाने लाकर पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह एक साथी भूदेव के साथ मिलकर कई घरों एवं दुकानों से चुराया सामान इरीगेशन इंटर कालेज के पीछे टूटे पड़े सरकारी आवास के खंडहरों में छुपा रखा है।

वहां रखे चोरी के सामान की निगरानी उसका साथी भूदेव पुत्र गंगावसी निवासी धरमपुरा थाना गुन्नौर जनपद संभल कर रहा है। आरोपित द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर पुलिस ने दूसरे भूदेव को चोरी की एक साइकिल, नौ बैटरी, आठ गैस सिलेंडर, एक इन्वर्टर, एक एलईडी टीवी, एक स्टेबलाइजर, पीतल के बर्तन, चांदी की हसली समेत एक प्लास, एक पेंचकस, दो रिच, 01 तमंचा 315 बोर, दो कारतूस व चाकू बरामद किया। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध नरौरा थाने में काफी मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0