बुलंदशहर। साहब चाहे जेल भेज दो लेकिन ड्राइवर की पत्नी के साथ ही रहूंगा - जानिए क्या है पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। साहब वो मुझसे प्रेम करती है, मैं उसे कैसे छोड़ दूं.. मैं उसे नहीं छोडू़ंगा चाहे आप मुझे जेल भेज दो। ये वाकया बुधवार दोपहर एसएसपी कार्यालय में हुआ। जब एक होमगार्ड एक विधायक के ड्राइवर की पत्नी के साथ रहने की जिद पर अड़ गया। इसके लिए वह अपने बच्चों, पत्नी व मां-बाप को छोड़ने के लिए तैयार है। 

मामले में आरोपी महिला ने भी तीन दिन पूर्व आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद एसएसपी ने उसे वन स्टॉप सेंटर भिजवाया था। स्थानांतरण के बाद भी नहीं सुधरने पर एसएसपी ने पुलिस को होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड की बुलंदशहर सदर कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी पर तैनाती थी। उसकी पत्नी, दो बच्चे, मां और बाप गांव में ही रहते हैं। करीब दो वर्ष पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक महिला से उसकी दोस्ती हुई। महिला का पति एक विधायक का चालक है। बताया गया कि दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-साथ रहने और शादी करने को तैयार हो गए। जिसकी शिकायत तत्कालीन महिला थाना प्रभारी अरुणा राय से की गई। जिस पर उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत हो गया था। 

अब एक बार फिर होमगार्ड और चालक की पत्नी के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा। करीब तीन दिन पूर्व आरोपी महिला ने होमगार्ड के साथ रहने की जिद पकड़ ली। ऐसा न करने पर उसने आत्महत्या की कोशिश की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया था। जबकि, होमगार्ड का छतारी थाने पर स्थानांतरण कर दिया गया।

स्थानांतरण होने के बाद भी होमगार्ड हरकतों से नहीं आया बाज 

छतारी स्थानांतरण होने के बावजूद आरोपी होमगार्ड अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को उसकी पत्नी, मां, बाप व बच्चे एसएसपी दफ्तर पहुंचे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान आरोपी होमगार्ड भी वहां पहुंच गया। जिसे मौजूद अफसरों ने समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

महिला के पति ने भी लगाई गुहार, दिला दो पत्नी

वहीं, विधायक के वाहन चालक ने भी एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। उसने बताया कि वह महिला सेल में उसका प्रकरण ट्रांसफर करा दें। जिससे वह अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर अपने घर ले जा सके। जिस पर एसएसपी ने महिला सेल को जांच सौंप दी है। उसने महिला के मायके वालों पर भी आरोप लगाया है कि वह भी इस प्रकरण में उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।

एसएसपी - होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश

एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी होमगार्ड को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह महिला को छोड़ना नहीं चाहता है। महिला तीन दिन पूर्व आत्महत्या करने की बात कह रही थी। इस कारण उसे वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया गया है। आरोपी होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0