बुलंदशहर। युवक की गोली मारकर हत्या : दोस्त को फोन करके खेत पर बुलाकर पेट में मारी तीन गोली - जानिए क्या है पूरा मामला

 

रिपो० जोगेंद्र सागर

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर कनेनी गांव में रुपयों के लेनदेन के चलते दोस्त ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान आरोपी दोस्त का पिता भी साथ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर कनेनी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा ललित (21) ट्रक चलाता है। दो दिन की छुट्टी आया था। आरोप है कि शुक्रवार सुबह उसके दोस्त ने अपने ट्यूबेल पर बुलाने के बाद रुपयों के लेन-देन को लेकर दिनदहाड़े उसे गोली मार दी। गोली सिर में जा लगी। ललित की मौके पर ही मौत हो गई। नरेंद्र नेत्रहीन है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आरोपी मौके से हुआ फरार

युवक के पिता ने बताया कि ललित सुबह सोकर उठा था, तभी उसको करीब 9:30 बजे सूरज का फोन आता है। सूरज ने ललित से 3 लाख रुपए एक साल पहले उधार लिए थे। वही पैसे लौटाने की बात कहकर सूरज ललित को उसके खेत पर बुलाता है। ललित साइकिल से खेत पर जाता है। वहीं पर सूरज ट्यूबवेल के पास ललित को अपने अवैध तमंचे से गोली मार देता है। गोली मारने के बाद सूरज मौके से फरार हो जाता है।


ये है ग्रामीणों का कहना

गांव के लोग जब खेत पर ललित की लाश देखते हैं, तो सब लोगों को मामले की जानकारी देते हैं। जिसके बाद हम लोग मौके पर आकर देखते हैं, तो ललित जमीन पर गिरा हुआ दिखता है। तब उसकी मौत हो चुकी होती है। ललित और सूरज का 15 दिन पहले ही पैसों को लेकर विवाद हुआ था। हम लोगों को घर में पैसों की जरूरत थी, जब ललित ने सूरज से पैसे मांगे तो वो लड़ने लगा और मारपीट पर उतर आया। उसके बाद आज उसने मेरे बेटे को ही मार दिया।

ललित के हैं दो लड़के

ललित की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसके दो लड़के भी हैं। वो खेती किसानी करके हम लोगों का भरण-पोषण कर रहा था। बहन की शादी भी उसने की थी। अब हम लोग क्या करेंगे। सूरज ने तो हमारा सहारा ही छीन लिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0