बुलंदशहर। मेरठ में विजेता बॉस्केटबॉल टीम को डीआईजी ने किया सम्मानित

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

मेरठ में बीते दिनों आयोजित 25वीं अंतर्जनपदीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बुलंदशहर जिले की टीम को डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने प्रदत्त गोल्ड मेडल, शील्ड, कप एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डीआईजी ने कहा कि जिला बुलंदशहर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जिला पुलिस को गौरवान्वित किया है। 

गौरतलब है कि मेरठ स्थित पुलिस लाइन में 19 मई से 21 मई तक 25वीं अंतर्जनपदीय(उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता, बास्केटबॉल)-2022 आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सभी 9 जनपदों से चयनित पुलिसकर्मियों की टीमों ने भाग लिया।

जिला बुलंदशहर से हैड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जयप्रकाश यादव, सुधीर गिरी, सतेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नितिन पंवार, शोभित चौहान, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार, जयदेव, मनोज कुमार व फायरमैन अल्ताफ खान शामिल हुए थे। फाइनल मैच में बुलंदशहर की टीम ने गौतमबुद्धनगर की टीम को 53-39 अंक से हराकर पहला स्थान हासिल किया। 

बुधवार को डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में बास्केटबॉल टीम के पुलिसकर्मियों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल, शील्ड, कप एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर व प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवस्तव उपस्थित रहें।


पुलिस लाइन में लगाया नि.शुल्क स्वास्थ्य शिविर

बुलंदशहर। रिजर्व पुलिस लाईन में बुधवार को मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज दिल्ली द्वारा रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंडस के सहयोग से एक नि.शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

शिविर का शुभारंभ डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ संजीव शरण और फिजीशियन गौतम कुमार शाह ने 300 से अधिक महिला व पुरुष मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

कई मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, पीएफटी, बीएमडी, और ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया, प्रतिसार निरीक्षक अजय श्रीवास्तव सहित रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स से अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, सूर्य भूषण मित्तल, आशुतोष त्यागी, कपिल गोयल, राजेश गुप्ता, विशाल रस्तोगी, सुमित अग्रवाल, राजेश आर्य, राजीव सिंघल, नरेश गोयल, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0