बुलंदशहर। अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार, एक पशु सहित अवैध हथियार बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार पशु चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक भैंस, अवैध असलाह और एक छोटा हाथी गाड़ी बरामद की है।

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सिकंदराबाद पुलिस गश्त पर थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की पशु चोरी की घटनाओं में लिप्त बदमाश छोटा हाथी गाड़ी में सवार होगर गुलावठी से सिकंदराबाद की ओर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुलावठी रोड पर चेकिंग करना शुरू कर दिया।

गुलावठी अंडर पास के पास पुलिस ने एक छोटा हाथी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को दौड़ा लिया।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छोटा हाथी गाड़ी से चार शातिर पशु चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया। गाड़ी तलाशी में पुलिस ने चोरी की एक भैंस, एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस व दो छुरी बरामद की हैं। 

पकडे़ गए शातिर चोरों की पहचान

पकडे़ गए पशु चोरों में मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सिकंदराबाद, कासिम पुत्र मुस्तकीम उर्फ सलीम उर्फ शौकीन निवासी बझेड़ा थाना धौलाना, हापुड़, इशरत पुत्र मुश्ताक निवासी फकरपुर कबट्टा थाना खरखौदा, मेरठ और मोइन पुत्र महताब निवासी बझेड़ा थाना धौलाना हापुड़ हैं। 

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर पशु चोर हैं, ये दिन में घरों की रैकी कर रात को पशु चोरी कर पशु पैठों में बेच देते थे। पुलिस ने कई पशु चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।


ड्राइवर से मारुति कार - मोबाइल लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

बुलंदशहर स्वाट टीम और सिकंदराबाद पुलिस ने मारुति ओमनी गाड़ी व मोबाइल फोन लूट का खुलासा किया है। लूट में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है।

शनिवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम और सिकंदराबाद पुलिस को सूचना मिली कि 24 अप्रैल को लूटी गई ओमनी गाड़ी और मोबाइल फोन को लूटने वाले गांव चंदेरू के निकट वाटर पार्क पास खड़े हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार बदमाशों में साहिल पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला रामगढ़ थाना नयाथाना रामगढ़, फिरोजाबाद, आसिफ पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद, फैजान पुत्र खली निवासी कश्मीरी गेट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद और शाबाब पुत्र जाबिर निवासी गा्रम कटिया फर्रखाबाद हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई ओमनी गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है। 

ड्राइवर को डिग्गी में डालकर भट्ठे के पास फेंकर हो गए थे फरार

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह चारों अपने एक साथी के साथ 24 अप्रैल 2022 को सिकंदराबाद के गुर्जर चौक से ओमनी गाड़ी में सवारी के रूप में बैठकर गुलावठी अंडरपास के पास पहुंचे और गाड़ी के ड्राइवर चन्द्रीन से गाड़ी को जबरन रुकवा लिया। ड्राइवर को पीछे डिग्गी में डाल दिया और खुर्जा देहात में पहासू रोड पर स्थित पास फेककर गाड़ी और ड्राइवर का मोबाइल लेकर चले गए थे।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0